कौन हैं दिविता राय जो मिस यूनिवर्स में 'सोने की चिड़िया' बनकर छाईं
By: Global Trends Hub
1. दिविता राय, 71वें मिस यूनिवर्स इवेंट में भारत का प्रतिनिधित्व कर रही हैं.
2. इस दौरान नेशनल कॉस्टयूम राउंड में दिविता सोने की चिड़िया के रूप में तैयार हुई.
3. दिविता की यह ड्रेस डिजाइनर अभिषेक शर्मा ने डिजाइन किया था.
4. मिस यूनिवर्स यह प्रतियोगिता 14 जनवरी 2023 को होगी और दुनिया भर की 80 से ज्यादा ब्यूटी पेजेंट इस प्रतियोगिया में हिस्सा लेंगी.
5. इस प्रतियोगिता की विनर को पूर्व मिस यूनिवर्स हरनाज संधू ताज पहनाएंगी.
6. भारतीय समयानुसार यह कार्यक्रम 15 जनवरी की सुबह 6 बजकर 30 मिनट पर होगा.
7. इस कार्यक्रम का प्रसारण न्यू ऑरलियन्स, लुइसियाना, यूएस से होगा.
8. दिविता पेशे से एक आर्किटेक्ट और म़ॉडल है. दिविता का जन्म कर्नाटक में हुआ है.
9. दिविता को पेंटिंग, बैडमिंटन, बास्केलवॉल और म्यूजिक सुनना काफी पसंद है.