ऐसे करें एक अच्छा CV तैयार
By: Global Trends Hub
अपनी मनचाही नौकरी पाने में आपका CV एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
एक अच्छा CV आपको बाकी ऍप्लिकैंट्स से अलग पेश करने में मदद करता है।
जानिए CV तैयार करते समय किन बातों का ध्यान रखना है ज़रूरी।
सरल और स्पष्ट भाषा का उपयोग करें।
कोशिश करें की आपका CV सिर्फ एक पेज का हो।
महत्वपूर्ण जानकारी जैसे की एजुकेशनल क्वालिफिकेशन, वर्क एक्सपीरिएंस एवं अन्य स्किल्स और अनुभवों का ज़िक्र करना ना भूलें।
CV को हमेशा pdf में भेजें ताकी आपकी फॉर्मेटिंग ना बिगड़े।